YouTube का परिचय
हमारा लक्ष्य सभी की आवाज़ को दुनिया तक पहुंचाना और उन्हें दुनिया से रूबरू कराना है.
हमारा मानना है कि सभी को अपनी आवाज़ उठाने का अधिकार है और दूसरों की बात सुनकर, अपनी बात कहकर और अपनी कहानियों के ज़रिए समुदाय का निर्माण कर हम दुनिया को बेहतर बना सकते हैं.
हमारे मूल्य इन चार महत्वपूर्ण आज़ादियों से मिलकर बने हैं जो बताते हैं कि हम कौन हैं.
अभिव्यक्ति की आज़ादी
हमारा मानना है कि लोगों को आज़ादी से बात करने, राय साझा करने और खुल कर बातचीत करने का मौका मिलना चाहिए. साथ ही हम मानते हैं कि रचनात्मक आज़ादी ही नई आवाज़ों, स्वरूपों और संभावनाओं को जन्म देती है.
सूचना की आज़ादी
हमारा मानना है कि सभी को जानकारी तक आसान पहुंच मिलनी चाहिए और शिक्षा, समझ बढ़ाने और दुनिया की छोटी-बड़ी घटनाओं का लेखा-जोखा रखने के लिए वीडियो एक शक्तिशाली माध्यम है.
अवसर की आज़ादी
हमारा मानना है कि सभी को अपनी पहचान बनाने, व्यवसाय स्थापित करने और अपनी शर्तों पर सफल होने का मौका मिलना चाहिए और आम लोग - ना कि कुछ ख़ास व्यक्ति - यह तय करें कि क्या लोकप्रिय होना चाहिए.
जुड़ने की आज़ादी
हमारा मानना है कि सभी लोगों को मदद करने वाले समुदाय खोजने, बाधाओं को तोड़ने, अपनी सीमाओं के पार जाने और साझा रुचि और जूनून रखने वाले लोगों के साथ जुड़ने का अवसर मिलना चाहिए.